हरियाणा सरकार ने लिया फैसला, अब तेजाब पीड़ित लड़कियों और महिलाओं को मिलेगी पेंशन

ख़बरें अभी तक। हरियाणा सरकार ने तेजाब पीडितो के लिए एक नई योजना शुरू की है। इस योजना में पीड़ित महिलाओं और लड़कियों  को 5 हजार से 9 हजार रुपए मासिक पैंशन दी जाएगी।

बता दे कि महिला एंव वाल विकास के जरिए 2 मई 2011 या उसके बाद एसिड अटैक की शिकार बनी महिलाओं को पैंशन दी जाएगी। पीड़िता हरियाणा निवासी हो या हमले से कम से कम 3 साल पहले हरियाणा में रह रही हो। पीडिताएं अंत्योदय केद्रों या अटल सेवा केंद्रो के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।

इसके अलावा ऐसी पीड़ितों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इलाज आदि के लिए 50 हजार रुपये से 3 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी जा रही है।