भारी बर्फबारी के चलते हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त

ख़बरें अभी तक: भारी बर्फवारी के कारण हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। कुल्लू, किन्नौर, लाहौल,कल्पा और केलांग के कई इलाकों का संपर्क बाहरी दुनिया से पूरी तरह से टूट चूका है। बिजली, पानी, दूरसंचार और यातायात के सभी साधन इन स्थानों पर अवरुद्ध हो गए है। मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रशासन की तरफ से लोगों को पहाड़ी इलाकों में न जाने की सलाह दी जा रही है।

भारी बर्फ के चलते हिमखड़ो के गिरने का खतरा भी बना हुआ है। सरकार ये दावा कर कही है कि जल्द ही यातायात के सभी साधन बहाल कर दिए जाएगें साथ ही बिजली पानी की व्यवस्थाएं भी दूरुस्त कर दी जाएगी। जहां बर्फबारी की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना पड़ रहा है, वही किसान बागवान इस बर्फबारी पे खुशी जता रहे हैं। अधिक बर्फबारी होने से गर्मियों में फसल सिंचाई के लिए पानी की दिक्कत नहीं रहेगी।