देहरादून : बीजेपी के त्रिशक्ति सम्मेलन की तैयारी शुरु

ख़बरें अभी तक: आगामी लोकसभा चूनाव के चलते बीजेपी के चलते बीजेपी सभी राज्यों में अपनी रणनीति तय करने में जुटी है। इसी कड़ी में आगामी 2 फरवरी को देहरादून में होने वाले त्रिशक्ति सम्मेलन को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश समेत कई विधायक  मौजूद है।

आगामी लोकसभा चूनाव को लेकर बीजेपी कोई रिस्क नही लेना चाहती है, इसी के चलते मिशन 2019 को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के निर्देश पर 2 फरवरी को देहरादून में त्रिशक्ति सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में हरिद्वार और टिहरी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा का अनुमान है। बीजेपी इस समारोह में 14 हजार कार्यकर्ताओं के आने का दावा कर रही है। सम्मेलन को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे।