फरीदाबाद: 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरकुंड मेले में रायगढ़ किला बना मुख्य आकर्षण का केंद्र

ख़बरें अभी तक। फरीदाबाद में आयोजित 33 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में थीम स्टेट महाराष्ट्र द्वारा अरावली की पहाड़ी के ऊपर बनाया गया रायगढ़ के किले का स्वरूप मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में पहुंचने वाले दर्शक अपने बच्चों के साथ किले को देखने पहुंच रहे है और छत्रपति शिवाजी महाराज के इस किले के बारे में जानकारियां हासिल कर रहे है। इस किले की जानकारी देने के लिए जहां इस किले का इतिहास लिखा गया है। वहीं महाराष्ट्र द्वारा एक खास गाइड भी तैनात किया गया है। जो इस किले के इतिहास के बारे में मेला दर्शकों को बता रहे हैं।

छत्रपति शिवाजी द्वारा समुन्द्र तल से 2700 फ़ीट की ऊंचाई पर इस किले का निर्माण करवाया गया था। यहां तैनात महाराष्ट्र के गाइड रोहन रेडेकर ने बताया की महाराष्ट्र में रायगढ़ का किला महाराष्ट्र की राजधानी से पहचाना जाता है। इस किले का निर्माण छत्रपति शिवाजी महाराज के साथी हीरोजी इंदलकर ने 1600 एकड़ में करवाया था। उसी किले का प्रतिरूप यहां मेला परिसर में बनाया गया है। उन्होंने बताया की इसी किले में छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक भी हुआ था। यहां भारी संख्या में लोग इस किले को देखने आ रहे हैं और इसके इतिहास के बारे में जानकारियां ले रहे हैं।