विधानसभा: सरकारी स्कूलों में वर्दी आबंटन मामले में देरी के लिए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने माफी मांगी

ख़बरें अभी तक। सरकारी स्कूलों में  वर्दी आबंटन में हो रही द्री पर पूछे गए सवाल पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सदन में इसके लिए माफी मंगते हुए कहा कि सरकार जल्द ही छात्रों को वर्दी आबंटन करने जा रही है। वहीं शिक्षा मंत्री के जवाब से विपक्ष सहमत नही दिखा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार यो बताये कि इसका टेंडर रद्द क्यों गया था।

इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा जिस कंपनी से पहले वर्दी खरीदी जानी थी। उसका वर्दी का मापदंड सही नहीं था, इसके चलते ही इसमें देरी हुई। जल्दी ही प्रक्रिया को पूरी कर लिया जाएगा। वहीं सुरेश भारद्वीज ने कहा कि छात्रों को जल्द ही लैपटॉप आबंटन कार्य भी सरकार जल्द ही करने वाली है। उन्होनें कहा कि सरकार केवल स्कूल के छात्रों को ही महीं बल्कि कॉलेज के छात्रों को भी लैपटॉप देने जा रही है।

2 comments

Comments are closed.