बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामले में NIA की विशेष अदालत में हुई सुनवाई

ख़बरें अभी तक। बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामले में आज फाइनल बहस हुई है, मामले की सुनवाई एनआईए की विशेष अदालत में हुई, जहां सरकारी वकील की तरफ से मामले को लेकर बहस की गई, वहीं मामले की अगली सुनवाई 13 फरवरी को होगी, 13 फरवरी को भी फाइनल बहस जारी रहेगी, बता दें कि बाबा असीमानन्द समेत तमाम आरोपी आज कोर्ट में पेश हुए।

यह मामला 18 फरवरी 2007 है। समझौता एक्सप्रेस विस्फोट एक आतंकवादी घटना थी जिसमे 18 फरवरी, 2007 को भारत और पाकिस्तान के वीच चलने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस मे विस्फोट हुए थे। समझौता एक्सप्रेस विस्फोट एक आतंकवादी घटना थी यह ट्रेन दिल्ली से अटारी, पाकिस्तान जा रही थी। विस्फोट हरियाणा के पानीपत जिले में चांदनी बाग थाने के अंतर्गत सिवाह गांव के दीवाना स्टेशन के नजदीक हुए। विस्फोट से लगी आग में कम से कम 68  व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे, मारे गए ज़्यादातर लोग पाकिस्तानी नागरिक थे। ब्लास्ट के सभी आरोपियों के खिलाफ ये मामला पंचकुला की एनआईए कोर्ट में चल रहा है।