त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार 18 फरवरी को करेगी बजट पेश

ख़बरें अभी तक। त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार का वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए बजट शुक्रवार को विधानसभा में पेश होना था, लेकिन बीती रोज जम्‍मू के पुलवामा में हुई आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद सदन स्‍थागित कर दिया गया। अब 18 फरवरी को बजट पेश होगा। विधानसभा का बजट सत्र बीती 11 फरवरी से प्रारंभ हो चुका है। सोमवार को सत्र के पांचवें दिन वित्त मंत्री प्रकाश पंत दोपहर चार बजे वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को विधानसभा के पटल पर रखेंगे। बीते दिनों मंत्रिमंडल ने भी तमाम लोक-लुभावन फैसले लिए हैं।

इन फैसलों की झलक बजट में दिखना तकरीबन तय है। मतदाताओं के हर वर्ग को नई घोषणाओं के जरिये गुलाबी अहसास कराया जा सकता है। बजट का आकार चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में 45585.09 की तुलना में अगले वित्तीय वर्ष 2019-20 में बजट आकार करीब 13 से 14 फीसद तक ज्यादा रह सकता है। माना जा रहा है कि बजट आकार 50 हजार करोड़ को पार कर सकता है। संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पन्त ने बताया आज की कार्यवाही को 18 तारिक में किया जायेगा वंही आज जिन सदस्यों ने तारांकित प्रश्न लगाए थे उनको उत्तरित माना जायेगा।