हिमाचल: 20 फरवरी तक आसमान से बरसती रहेगी सफेद आफत

ख़बरें अभी तक। जिला कुल्लू में शुक्रवार को भी दिनभर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। शुक्रवार सुबह से ही घाटी के निचले इलाकों में तेज बारिश होती रही। वहीं पर्यटन नगरी मनाली, सोलंग नाला, कोठी, बजार घाटी के जलोड़ी दर्रा, मणिकरण व अन्य ऊंची चोटियों पर दिन भर बर्फबारी होती रही। घाटी में हुई ताजा बारिश व बर्फबारी से पूरी घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है और लोग भी दिन भर अपने घरों में दुबके रहे। ताजा बर्फबारी के कारण जिला कुल्लू में 25 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई है।

वहीं कुछ इलाकों में लोगों को टैक्सियों का सहारा लेकर अपने घरों की ओर जाना पड़ा। डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार 20 फरवरी तक मौसम बिगड़ता रहेगा और बारिश व बर्फबारी का दौर भी चलता रहेगा। उन्होंने स्थानीय जनता व सैलानियों से आग्रह किया कि वे मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए अपने अपने घरों व होटलों में ही रहे। अगर कोई व्यक्ति बर्फबारी में फंसता है तो वह तुरंत आपदा प्रबंधन को सूचित करें। ताकि उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाए।