PM ने देश की सबसे तेज़ ट्रेन ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

ख़बरें अभी तक। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 15 फरवरी 2019 को देश की सबसे तेज़ ट्रेन ‘वदें भारत’ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना किया। ट्रेन 18 के नाम से मशहूर इस ट्रेन का बड़े स्तर पर उद्घाटन होना था।

लेकिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम ने साधारण कार्यक्रम में ट्रेन चलाने की घोषणा की। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानो के लिए दो मिनट का मौन रख शहीदो को श्रद्धाजंलि दी।

बता दें कि ट्रेन दिल्ली से वाराणसी नौ घंटे 45 मिनट में पहुंचेगी। इस यात्रा अवधि में ट्रेन कानपुर और इलाहाबाद स्टेशन पर 40-40 मिनट रूकेगी जहां विशेष कार्यक्रम होगा। यह ट्रेन अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। शताब्दी ट्रेनों से भी बेहतर सुविधा इसमें होगी। इसका मकसद यात्रियों को बिल्कुल नया अनुभव देना है।