5 घंटे 13 मिनट में लंदन पहुंचकर एयरलाइन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

खबरें अभी तक। न्यूयॉर्क से लंदन जा रही फ्लाइट ने सिर्फ 5 घंटे 13 मिनट में पहुंच कर नया रिकॉर्ड बना लिया है. ये फ्लाइट 53 मिनट पहले पहुंच गई. जो इस लो कॉस्ट एयरलाइन नॉरवीजन एयर (Norwegian Air) रिकॉर्ड टाइम है. ये रिकॉर्ड बीती 15 जनवरी को बनाया गया है. दरअसल  किसी सबसॉनिक कमर्शल फ्लाइट ने ऐसा पहली बार किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 2015 में ब्रिटिश एयरवेज एक नाम दर्ज था. जिसने ये कारनामा 5 घंटे 16 मिनट में किया था.

नॉरवीजन फ्लाइट के कप्तान ने माना है कि  बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर अच्छे मौसम की वजह से ऐसा कर पाया है. समय से तीन मिनट पहले पहुंची इस फ्लाइट पर 284 यात्री सवार थे. सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर न्यू यॉर्क से रवाना हुआ ये जहाज 6 घंटे 30 मिनट का समय लेता है पर 15 जनवरी को 53 मिनट पहले ही पहुंच गया था.

सुपरसॉनिक हवाई यात्रा भले ही तेज होती है. सुपरसोनिक विमान वे होते हैं जो ध्वनि की गति से भी तेज उड़ान भरते हैं, लेकिन यह विवादों में भी घिरी रह चुकी है.जमीनी स्तर पर इस विमान से काफी गड़बड़ियां देखने को मिलती हैं, जैसे- खिड़की टूटना प्लास्टर में दरारें आना और जानवरों पर भी इसका असर देखने को मिलता है. इस वजह से ही सन् 1973 से ही सुपरसॉनिक यात्रा अधिकांश जगहों पर प्रतिबंधित है.