वाशिंगटन सुंदर ने कोहली के साथ खेलने को लेकर कही बड़ी बात

खबरें अभी तक। आईपीएल मेंहर साल किसी न किसी खिलाड़ी की अच्छी और बुरी किस्मत का फैसला होता है अच्छी किस्मत के मामले में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर का नाम सबसे उपर माना जा रहा है. चाहे युवा खिलाड़ी हो या अनुभवी, देसी हो या विदेशी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का प्लेटफॉर्म सभी के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। अप्रैल-मई में आईपीएल के 11वें संस्करण का आयोजन होगा और एक बार फिर इसमें हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं।

बेंगलुरू में हुई नीलामी में 18 वर्षीय ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि उनका ब्रेस प्राइस (आधार मूल्य) 1.5 करोड़ रुपए था। वे पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम के सदस्य थे।

सुंदर ने कहा कि मैं आरसीबी का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। मैं विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का बड़ा प्रशंसक हूं। पिछले साल महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने के बाद इस बार कोहली-एबी जैसे खिलाडिय़ों के साथ खेलना मेरे लिए अनमोल अनुभव होगा। मैं उन्हें नजदीक से देखकर काफी कुछ सीख सकता हूं।